वस्तुनिष्ठ प्रश्न 10×2=20
1.पत्रकारिता का मूल तत्व क्या है?
2- प्रेमचन्द ने पत्रिकाओं में लेखन की शुरुआत कैसे की और उसका प्रकाशन कहाँ हुआ?
3-भारत में अखबारी पत्रकारिता की शुरुआत कब और किस पत्र से हुई ?
4-अज्ञेय द्वारा सम्पादित किन्ही दो पत्रिकाओं के नाम लिखें
5- हिंदी प्रदेश से निकलने वाला पहला पत्र कौन था और किसके संपादन में निकला था ?
6-भारत का पहला प्रेस कब और कहाँ कायम हुआ था?
7-1921मे से “किसान” साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू हुआ था इसके संपादक कौन थे।
8-प्रभात खबर कोलकाता के सम्पादक कौन है?
9- सन्मार्ग के सम्पादक के नाम बताएं?
10-पत्रकारिता लोकतंत्र का कौनसा स्तंभ है? पत्रकारिता के कोई दो प्रकार लिखिए
आलोचनात्मक प्रश्न:-10×3=30
1. साहित्यिक पत्रकारिता में अनुवाद की भूमिका पर प्रकाश डालिए।
2- लघु पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा करें।
3- प्रेमचन्दयुगीन पत्रकारिता में राष्ट्रीय चेतना पर प्रकाश डालिये।
4-भारतेंदु युगीन पत्रकारिता पर प्रकाश डालिये।
टिप्पणी लिखें- 5×3=15
1- पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं।
2- हिंदी प्रदीप पर टिप्पणी कीजिये
3- बालाबोधिनी पत्रिका पर चर्चा कीजिये
No comments:
Post a Comment