Wednesday, May 29, 2024

पत्रकारिता

1 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
क ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली दो साहित्यिक पत्रिकाओं के नाम लिखिए।
ख पहल और वागर्थ पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है।
ग हंस के संपादक कौन थे? इसका प्रकाशन किस वर्ष में होना आरंभ हुआ।
घ माधुरी पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती थी? इसके संपादक कौन थे।
ङ प्रभात खबर कोलकाता के संपादक कौन है?
च राजस्थान पत्रिका कोलकाता के संपादक का नाम बताएं
छ प्रभात खबर के प्रकाशक का नाम बताएं-
ज सन्मार्ग के संपादक है-
झ प्रतियोगिता दर्पण किस प्रकार की पत्रिका है।
ञ विशाल भारत के संपादक कौन है?

2-निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-

समकालीन साहित्यिक पत्रकारिता की मूल प्रवृत्तियों पर प्रकाश डालिए। 
छायावाद युगीन साहित्यिक पत्रकारिता की  प्रवृत्तियों पर प्रकाश डालिए। 
साहित्यिक पत्रकारिता में अनुवाद की भूमिका पर प्रकाश डालिए 
साहित्यिक पत्रकारिता की अवधारणा पर प्रकाश डालिए 


3-टिप्पणी लिखिए :-
कर्मवीर 
स्वदेश 
 ग बनारस अखवार 
 घ हिंदोस्थान
 ङ मतवाला

No comments:

Post a Comment